Champions Trophy 2017: Imran Khan slams Pakistan after getting thrashed By India | वनइंडिया हिंदी

2017-06-05 11

India’s clash against Pakistan was a hyped up affair despite both the gulf in class between the two sides and the looming threat of a washout at Edgbaston. This convincing win was easily the best way for Virat Kohli’s men to start their title defence. The nature of the loss was a deflating one for Pakistani fans. These sentiments were echoed by Pakistani cricket legend Imran Khan, who took to Twitter to describe the loss as “painful”.


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली 124 रनों की करारी हार से वहां के पूर्व दिग्गज कप्तान इमरान खान बेहद आहत हैं. इमरान खान ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है. क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में आए इमरान ने पहले ट्वीट में लिखा, 'बतौर स्पोर्ट्समैन मैं जानता हूं कि हार और जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन बिना लड़े भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम की करारी हार मेरे लिए बेहद दुखदायी है.' पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में विश्व कप दिलाने वाले इमरान खान ने अपने अगले ट्वीट में ये भी बताया कि आखिर किस वजह से पाकिस्तान की टीम भारत से पिछड़ रही है.